+918588997899
Join Karni Sena

भोपाल में सपाक्स के SC ST Act व आर्थिक आधार पर आरक्षण पर आयोजित महासभा में करणी सेना के शेरों ने भरी हुँकार

Karni Sena    01 August 2019

30 September 2018  आज भोपाल में सपाक्स के आवाहन पर आयोजित महासभा में करणी सेना और राजपूत सरदारों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर अपना समर्थन दिया इस मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह जी गोगामेडी व संस्थापक लोकेंद्र सिंह जी कालवी दोनों एक ही मंच पर दिखाई दीये । हजारों की संख्या में करणी सैनीक पूरे प्रदेश से और अन्य प्रदेश से आकर इसमें शामिल इस मौके पर सपाक्स ने 2 अक्टूबर को राजनीति में उतरने का भी ऐलान किया 2 अक्टूबर को वह राजनीतिक पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ेगी व  साथ ही चुनाव चिन्ह की भी घोषणा 2 अक्टूबर को कर दी जाएगी । सपाक्स प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।
 
करणी सेना के सुप्रीमो सुखदेव सिंह जीने कहां है की जो एससी एसटी एक्ट और आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करेगा हम उसी को अपना समर्थन देंगे सुखदेव दादा ने शिवराज सिंह चौहान और मोदी जी को खुलकर चेतावनी दी और कहा कि आप वोट बैंक के चक्कर में हम हिंदुओं को आपस में ना लड़ाये और यह भी कहा की sc-st हमारे छोटे भाई हैं भाजपा सरकार उनसे हमें लड़ा रही है आरक्षण के नाम पर। 
 उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की  sc-st के लोग हमारे छोटे भाई हैं हम उनके साथ सदियों से भाईचारे से रहते आ रहे हैं और हमने कोई भेदभाव भी नहीं किया, राम ने सबरी के झूठे बेर खाये तो महाराणा ने भीलो आदिवासियों के साथ रोटी,  लेकिन आरक्षण के द्वारा उनको भ्रमित किया जा रहा है करणी सेना आरक्षण खत्म करने की बात नहीं कर रही है बल्कि 36 कोम के गरीब भाइयों के लिए आरक्षण के लिए आवाज उठा रही है जिसमें सभी जातियों समुदाय के लोग आते हैं  SC ST के गरीब लोग भी आते हैं अगर सरकार ने नहीं मानी तो दिल्ली में भी उज्जैन और भोपाल के बाद बहुत बड़ा आंदोलन होगा।


Upcoming Events

BLOOD DONATION CAMP

Karni Sena    09 May 2020

सवाई मानसिंह अस्पताल BLOOD BANK में रक्त की कमी हो गई है । 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती है ,इस अवसर पर 9 मई को सुबह 10 बजे से श्य...

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, मुंबई

Karni Sena    22 March 2020

एक बार फिर महाराष्ट्र की धरती पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का धमाका होने जा रहा है राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्व...

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना स्थापना दिवस

Karni Sena    03 March 2020

आदरणीय स्वजन सर्वविदित है कि 3 मार्च 2020 को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का 4 वाँ गौरवपूर्ण स्थापना दिवस व सम्मान ...