info@rashtriyarajputkarnisena.com
+918588997899
Join Karni Sena
संगठन

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मुख्य उदेश्य

हमारे कार्य, हमारी उपस्थिति ही, हमारी पहचान है

1. किसी भी राजपूत , चाहे आम हो या खास के साथ राजनेतिक व् सामाजिक द्वेष के चलते किसी भी तरह के दुर्व्यवहार के होने पर पुरजोर विरोध ।

2. इतिहास के साथ छेड़छाड़ और सिनेमा के माध्यम से हो रही समाज की ख़राब होती छवि का विरोध ।

3. ऐतिहासक पुरुषो के नाम के साथ जुड़े किसी भी विवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद करना ।

4. सामाजिक मुद्दे पर समाज में एकजुटता स्थापित करने का प्रयास

5. सामजिक समरसता बनाये रखने और क्षत्रित्व को कायम रखने हेतु 35 कौम को साथ लेकर चलना।

6. राजनेतिक रूप से काम कर रहे राजपूत नेताओ का साथ देना , चाहे वे किसी भी पार्टी के हो तथा उन नेताओ को समाज के प्रति उनकी जिमेदारी याद दिलवाना।

7. समाज की बालिकाओ में शिक्षा के लिए जागरूकता पैदा करना ।

8. मातृशक्ति को हर जगह अग्रिम स्थान उपलब्ध करवाते हुए उन्हें बराबरी का दर्जा देना।

9. युवा वर्ग को मंच देना तथा समाज के प्रति उनकी सोच को सामने लाने ला प्रयास करना।

10. समय समय पर महापुरुषो की जयंती मनाना , युवाओ को उनके शौर्य से रूबरू करवाना और उनके नाम से रक्तदान शिविर आयोजित करना ।

11. समाज की प्रतिभाओ को सम्मानित करना तथा उन्हें शिक्षा व् रोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन की व्यवस्था करवाना।

12.सबसे मुख्य , समाज के बच्चों के भविष्य से जुड़े आरक्षण मसले पर फैसले तक की लड़ाई लड़ना ।

सभी राष्टीय करणी सैनिक इन उद्देश्यो को जीवन की प्रेरणा मानते हुवे कार्य करे , और समाज में संघठन की उपस्थिति को सार्थक बनाने में अपना योगदान प्रदान करे। जय माँ करणी ।

Our Leaders

Sukhdev Singh Gogamedi

President

Sukhdev Singh Gogamedi is President of the Rajput community group Shree Rashtriya Rajput Karni Sena. He joined Karni Sena in 2013. As of March 2017 he is president of this group. Sukhdevsa is from Jaipur, Rajasthan. He belongs to a Shekhawat Rajput Family, who are from Royal family of Jaipur's Kachwaha Rajputs. He is the very proud man for Rajputs. He started struggles for Rajput Community on 3 March 2017, in Jaipur

Yogendra Singh Katar

National Vice-President

श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना की नींव रखने वाले श्री योगेंद्र सिंह जी कटार जिन्होंने हर कदम कदम पर सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी का साथ दिया और ओर पूरे देश मे घूम घूम कर संगठन को मजबूत किया है। एंव हर गांव हर शहर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की टीम बनाई। योगेंद्र सिंह जी कटार को चाणक्य कहा जाता है।

Pushpendra Singh Jadoun

National media incharge

Pintu Banna

National Spokesperson

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कट्टर सैनिक एंव सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, योगेंद्र सिंह कटार, राज शेखावत, के सबसे लाडले एंव विश्वासपात्र में से एक है। पिन्टू बन्ना चुण्डावत ताल जो सुखदेव दादा के संगठन के साथ तब से है। जब से दादा ने अपना संगठन बनाया। सोसिअल मीडिया के जरिए संगठन की तमाम जानकारी देश के हर शहर और युवा तक पहुचाने का कार्य कर रहे है। संगठन के सभी आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। कम उम्र में ही पिन्टू बन्ना को समाज सेवा का बहुत शौक था। 2015 से उन्होंने सूरत में बीइंग बन्ना ग्रुप बनाया और गरीब एंव जरूरतमंद लोगों की मदद करना शुरू किया। 5 साल से लगातार समाज सेवा कर रहे हैं। एंव हर वर्ग के लोगो की मदद कर रहे है। ओर सोसिअल मीडिया युवा सामाजिक कार्यकर्ता बनके उभरे। गुजरात के सूरत में लॉकडाउन में भी हजारों लोगो के खाने की व्यवस्था एंव गाँव पहुचाने में मदद की थी। इसी वर्ष 2020 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने उनको राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी जो बेखूबी निभा रहे है।

Manohar Singh Ghoriwara

National Secretary