Overview
एक बार फिर महाराष्ट्र की धरती पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का धमाका होने जा रहा है राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा महाराष्ट्र की टीम पूरी तन मन और धन से 22 मार्च को कार्यक्रम के लिए लगी हुई है और समाज हित के लिए इस कार्यक्रम को एक सफल बनाने के लिए तन मन और धन से सभी सैनिक अपना कार्य कर रहे हैं और एक बार फिर महाराष्ट्र मुंबई में भायंदर बालासाहेब ग्राउंड में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा महा आंदोलन और भव्य प्रोग्राम होगा उसमें समाज हित के लिए कार्य जो भी भाई कर रहे हैं उनको भी सम्मानित किया जाएगा और समाज के लिए तन मन धन से लगे हुए मीडिया वाले वह भी वहां उपस्थित रहेंगे और उनको भी सम्मानित किया जाएगा और एक बहुत ही भव्य कार्यक्रम होगा जो महाराष्ट्र की धरती पर जो हमारे से बिछड़े हुए हैं उन लोगों को एक साथ लाने की कोशिश करेंगे और समाज हित के लिए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के साथ मिलकर तन मन धन से इस महाराष्ट्र के अंदर सभी राजपूतों को एक साथ मिलाकर और मिलकर समाज हित में कार्य के लिए जागरूकता तेजी से लाएंगे और समाज हित में हर भाई का साथ देने के लिए एक साथ आकर एक झंडे के नीचे रहकर हम उस कार्य को एग्जाम देते रहेंगे समाज के लिए सबसे बड़ा सर्वोपरि समाज हित के लिए एक भारत के अंदर पूरे 22 राज्यों के अंदर विलोम करने वाला संगठन जो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना है हर राज्य के अंदर संगठन विलोम करता है और सुखदेव सिंह गोगामेडी की नेतृत्व में और योगेंद्र सिंह कटार साहब के कार्य में करणी सेना कार्यकारिणी काम करती है और पूरे भारत के अंदर समाज हित के लिए आगे आने वाला संगठन एक ही है उसका नाम है राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जय मां भवानी जय राजपूताना सुखदेव सिंह गोगामेडी जिंदाबाद
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संगठन भारत
नेपाल सिंह नोहरा महाराष्ट्र प्रदेश
महासचिव सोशल मीडिया प्रवक्ता भारत
09 May 2020
सवाई मानसिंह अस्पताल BLOOD BANK में रक्त की कमी हो गई है । 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती है ,इस अवसर पर 9 मई को सुबह 10 बजे से श्याम नगर दाना पानी रेस्टोरेंट के पास श्री राष्ट्रीय राजपूत ...
03 Mar 2020
आदरणीय स्वजन सर्वविदित है कि 3 मार्च 2020 को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का 4 वाँ गौरवपूर्ण स्थापना दिवस व सम्मान समारोह विद्याधर नगर स्टेडियम मे मनाया जा रहा है । इस ऐतिहा...
28 Aug 2019
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर,के आदेशानुसार एंव भोपाल संभाग अध्यक्ष सचिन सिंह सोलंकी गड़ा जागीर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह सोनग...